Read Time:1 Minute, 15 Second
वीवो आईपीएल : रायल चैलेंजर बैंगलोर ने 7 विकेट से दिल्ली को हराया।
09 अक्टूबर 2021
वीवो आईपीएल में कल शाम को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को रायल चैलेंजर बैंगलोर ने 7 विकेट से हराया। रायल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए केएस भरत और ग्लैन मैक्सवेल ने मैच जीता दिया। आरसीबी जीत के साथ एलिमिनेटर का मुकाबला खेलेंगी। भरत ने 78 रनों की शानदार पारी खेली।
अब पहला क्वालिफायर मुकाबला दिल्ली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स और दुसरा मुकाबला रायल चैलेंजर बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स। पहले मुकाबले में जो टीम जीतेगी वज्ञ फाइनल खेलेगी। वहीं हारी हुई टीम को भी मौका मिलेगा। वह केकेआर और आरसीबी के विजेता से अगला मुकाबला खेलेंगी। 15 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला।