ब्रेकिंग न्यूज : एचपीयू ने 16 से 18 सितंबर तक होने वाली स्नातकोत्तर तथा बीए एलएलबी के शिमला के इन परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव। पढ़िए पूरी खबर
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 16 से 18 सितंबर तक होने वाली स्नातकोत्तर तथा बीए एलएलबी के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, ( कोटशेरा ) यूआइएल एस एवालाज एवं यूसीबीएस एवालाज परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 16 से 18 सितंबर 2021 को होने वाली परीक्षाएं के केन्द्रों में बदलाव किया गया है।
यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दी। नये परीक्षा केंद्रों में एम ए राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास तथा समाजशास्त्र इस विषय का परीक्षा केन्द्र यूआईटी ( समीप पुलिस चौकी लोअर समरहिल) बीए एलएलबी तथा एम ए हिन्दी की परीक्षा का केंद्र , विश्वविद्यालय माडल स्कूल समरहिल शिमला रहेगा।
यह आदेश केवल 16.17.18 सितंबर तक लागू रहेगा, इसके पश्चात 19 सितंबर से पूर्व परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं होंगी। सभी विद्यार्थी नये परीक्षा केंद्रों में इन दिनों में परीक्षा दें।