इंदौरा : शरारती तत्वों ने युवक की मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले।
11 अक्टूबर 2021
विधानसभा इंदौरा के अंतर्गत आती पंचायत डैक्वां में बीती रात रामलीला देखने गए एक युवक की मोटरसाइकिल को शरारती तत्वों ने आगजनी के हवाले कर दिया, जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित प्रकाश सिंह ने बताया कि बीती रात वह अपने बच्चों के साथ रामलीला देखने गया हुआ था और अपनी मोटरसाइकिल दुकानों के पास खड़ी करके चला गया, लेकिन जब वह रामलीला देखने के बाद घर जाने लगा तो उसकी बाइक धू-धू कर जल चुकी थी।
स्थानीय निवासी प्रशांत सिंह बंदराल ने बताया कि जहां इस मोटरसाइकिल को आग लगी है, वहां अवैध तरीके से देसी शराब बेची जाती है। हो सकता है किसी शराबी ने इस कार्य को अंजाम दिया हो। पुलिस को भी कई बार इस विषय में शिकायत दी है कि इस जगह पर शराब की बिक्री की जाती है, लेकिन शराब बेचने वालों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।