Read Time:2 Minute, 34 Second
The news warrior
23 मई 2023
देश/विदेश : WhatsApp पर मेटा द्वारा चैट लॉकिंग फीचर लाने के बाद एक और नया कमाल का फीचर लाया गया है । WhatsApp पर टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा वाला नया फीचर आ गया है । इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, यूजर्स मैसेज को भेजने के बाद 15 मिनट के भीतर ही एडिट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : SBI दे रही बिलासपुर में ग्रैजूएट युवाओं को नौकरी का मौका, सैलरी 2 से 5 लाख
मैसेज रिसीव करने वाले को होगी मैसेज के एडिट होने की जानकारी
व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब आप कोई गलती करते हैं या बस अपना विचार बदलते हैं, तो वह अब अपने भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकता है।’ हालांकि, यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं। एडिटेड मैसेज उनके साथ एडिटेड डिस्प्ले करेगा। यानी मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज के एडिट होने की जानकारी मिल जाएगी, लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेंगे।
इस तरह काम करेगा यह फीचर
- मैसेज एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज पर देर तक टैप करना है।
- इसके बाद एक पॉप-अप ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें मैसेज एडिट करने का ऑप्शन भी शामिल है।
- इस ऑप्शन की मदद से यूजर्स मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
बता दें कि व्हाट्सएप का नया फीचर्स पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों पर काम करेगा। इसके अतिरिक्त यूजर्स मैसेज भेजने के 15 मिनट के बाद मैसेज को एडिट नहीं कर सकेंगे।