शिमला : कच्ची घाटी हादसे के बाद हरकत में नगर निगम, 4 बिल्डिंग चिन्हित, दो को गिराना जरूरी।
05 अक्टूबर 2021
शिमला : जिला के कच्ची घाटी में बीते दिन एक बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद से अब नगर निगम भी हरक़त में आ गया है। निगम की रिपोर्ट ने कहा कि कच्ची घाटी में चार असुरक्षित इमारतें हैं। निगम ने चारों को गिराने की सिफारिश की है। दो बिल्डिंग को गिराना जरूरी है। तीन दिन के भीतर अब वैज्ञानिक तरीके के इन दो भवनों को तोड़ा जाएगा। तोडे जाने वाले भवनों में हरि पैलेस तथा पूजा निवास है। इसके नीचे दो भवन नारायण भवन एवं चौहान निवास को नोटिस दिया जाएगा तथा तोड़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। निगम कि रिपोर्ट के अनुसार जहां पर ये भवन है वहां जमीन कच्ची है और जमीन में पानी का रिसाव लगातार हो रहा है। प्राकृतिक पानी स्त्रोत का उचित निकास न होने से भवनों को खतरा है।