IPL : आज दो मुकाबले, मुम्बई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल , दुसरे मुकाबले में सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स।
२ अक्टूबर २०२१
वीवो आईपीएल २०२१ के दुसरे चरण में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला आज दोपहर ३:३० बजे से शुरू होगा।यह मुकाबला मुम्बई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा। शारजाह में यह मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स पिछले कल खेलें गये पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच पंजाब की जीत से क्वालिफाई हो गई है। वहीं अगर आज मुम्बई इंडियंस जीतती है तो वह १६ अंकों तक पहुंच सकते हैं। यदि आज दिल्ली जीतती है तो मुम्बई को दुसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
दुसरे मुकाबले में सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे से यह मामला अबु धाबी में खेला जाएगा। सीएसके प्लेआफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के नजरिए से यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।