The news warrior
2 अक्तूबर 2023
घुमारवीं : घुमारवीं भाजपा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पडयालग में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। अभियान के दौरान घुमारवीं भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन कर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत पडयालग, पडयालग चौक की नालियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल के परिसर सहित आस-पास इलाके की साफ सफाई की।
घुमारवीं भाजपा ने किए कई कार्यक्रम
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 02 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़ा मनाया गया। जिसके तहत घुमारवीं भाजपा ने अनेक कार्यक्रम किये। जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर,सामाजिक समरसता व सेवा भाव को लेकर पट्टा पंचायत में हरिजन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया व सह भोज किया तथा उनकी समस्याओं को सुना।
देश निर्माण में दिए योगदान को किया याद
घुमारवीं भाजपा ने एक अक्टूबर को सिविल अस्पताल के समीप तथा दो अक्टूबर को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को अहिंसा का संदेश दिया । आज पूरा विश्व उन्हीं के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के देश निर्माण में दिए गए योगदान को भी याद किया ।