the news warrior
6 फरवरी 2023
बिलासपुर : एम्स दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह एम्स बिलासपुर की व्यवस्था की निगरानी करेंगे और प्रबंधन को आवश्यक सुझाव देंगे। एम्स बिलासपुर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए उनका तीन दशक से ज्यादा का अनुभव काम आएगा। डॉ. गुलेरिया को अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद एम्स अपने लक्ष्य की ओर तेज गति से बढ़ेगा।
हिमाचल के कांगड़ा से हैं डॉ गुलेरिया
कांगड़ा जिला के रहने वाले डॉ. गुलेरिया को साल 2015 में पद्म श्री पुरस्कार और साल 2014 में एमिनेंट मेडिकल पर्सन की श्रेणी में रॉय अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा भी उन्हें कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने साल 1992 में दिल्ली एम्स में सेवाएं देना शुरू किया था। साल 2011 में एम्स दिल्ली में पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग की स्थापना में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
डॉ. गुलेरिया ने आईजीएमसी में की थी एमबीबीएस
कांगड़ा जिला के रहने वाले डॉ. गुलेरिया ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से जनरल मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई की। डॉ. गुलेरिया सितंबर 2022 में एम्स दिल्ली में निदेशक पद से सेवानिवृत हुए।