0
0
Read Time:1 Minute, 16 Second
घुमारवीं
विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा 28 अक्टूबर को घुमारवीं 1 के अंतर्गत आने वाले 630 KVA सबस्टेशन मीट मार्किट में आवश्यक बिजली की मुरम्मत व रखरखाव का कार्य प्रस्तावित है | जिस कारण गांधी चौक घुमारवीं , बसस्टैंड मीट मार्किट में विद्युत आपूर्ति सुबह 10बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी ।
तथा इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति विभाग के सदस्य ई. नरेश रणौत तथा सहायक अभियंता ने विद्युत उपमंडल न 1 घुमारवीं के लोगों से सहयोग की अपील की है । इसके साथ ही घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भदरोग, दाबला ,कलरी और पट्टा में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 11 केवी की नसवाल घुमारवीं सैकंड फीडर के खराब लकड़ी के खंभों को बदलने का काम प्रस्तावित किया गया है । जिसके कारण कल बिजली आपूर्ति इन स्थानों पर बाध्य रहेगी।