Read Time:1 Minute, 4 Second
The news warrior
21 सितंबर 2023
शिमला : राजधानी शिमला के साथ लगते भराड़ी पनोग में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर को दिन के समय पति पत्नी के बीच झगड़ा होता है । जिसके बाद शाम 5 बजे मीना देवी पत्नी बीरू निवासी नेपाल उम्र करीब 50 साल घर से गुस्से में चली गई और कहीं नहीं मिल रही थी । जिसका शव वीरवार सुबह साथ लगते भराडी कनैणा के जंगल में ढारे के ऊपरी तऱफ पेड़ से लटका मिला । इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस जांच कर रही है।