स्कूल खुलने पर शिक्षा विभाग ने जारी की SOP, प्रोटोकॉल का पालन नहीं तो होगी कार्यवाही
कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में एक बार फिर स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया गया है। ऐसी स्थिति में अब शिक्षा विभाग भी अलर्ट हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा सख्त लहजे में आदेश देकर कहा गया है कि जिस भी संस्थान में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा उस संस्थान पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस संदर्भ में प्रिंसिपलो को भी साफ आदेश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कार्य किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाए।
स्कूलो को खोलने से पहले शिक्षा विभाग द्वारा s.o.p. जारी की गई है निर्देश देकर आरोपी का पालन करने के लिए कहा गया है SOP का पालन करवाने के लिए स्कूल का प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। आपको बता दें कि धर्मपुर क्षेत्र में 80 से अधिक बच्चे संक्रमित पाए गए थे। बीते शनिवार से संक्रमित मामलों के मिलने का क्रम जारी हुआ था जो कि बुधवार तक 80 की संख्या तक पहुंच गया।
आपको पता नहीं कि हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में स्कूल 27 सितंबर से खुलेंगे। ऐसी स्थिति में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए विभाग एक्टिव हो गया है।