राष्ट्रपति का शिमला दौरा : शिमला पहुंचे राष्ट्रपति, प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया स्वागत।
शिमला : देश के महामहिम राष्ट्रपति चार दिवसीय शिमला दौरे पर हैं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंच गए हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे सेना के तीन हेलिकॉप्टर शिमला में अनाडेल मैदान में उतरे और यहां पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
जिन्होंने राष्ट्रपति का स्वागत किया।अनाडेल में लैंड करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीधे होटल सिसिल रवाना हुए हैं।उनके काफिले में 5 जैमरों समेत 23 गाड़ियां शामिल थी।गुरुवार को राष्ट्रपति कोविंद होटल में पूरा दिन आराम करेंगे।
17 सितंबर को हिमाचल विधानसभा विशेष सत्र को करेंगे संबोधित।
राष्ट्रपति चार दिन के लिए शिमला के दौरे पर हैं।17 सितंबर को वह हिमाचल विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।वह तीसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो विधानसभा को संबोधित करेंगे। उनसे पहले अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी हिमाचल विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं।राष्ट्रपति के साथ 42 लोग भी साथ आए हैं।इनमें 20 उनके करीबी हैं।