प्रदेश सरकार ने आपदा को भी जनता को लूटने का अवसर बनाया, शिक्षा में 18% GST बर्दाश्त नहीं होगी -SFI

0 0
Spread the love
Read Time:3 Minute, 21 Second

*प्रदेश सरकार ने आपदा को भी जनता को लूटने का अवसर बनाया – अमित ठाकुर

*शिक्षा में 18% GST बर्दाश्त नहीं होगा

*किताबो की कीमतों में 25% की वृद्धि  हुई 

*SC ST छात्रवृत्ति को बहाल किया जाए

 

 

एसएफआई की राज्य कमेटी ने आज एक अप्रैल को शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि महामारी से तबाह प्रदेश की आर्थिकी के कारण आज प्रदेश में हरेक परिवार संकट में है।

बजाय जनता को आर्थिक सहयोग देने के ऐसे समय मे सरकर कोरोना की आड़ में पहले शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकार पर 18 % GST लगाने का फैसला लेती है। उसके बाद स्कूलो से लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया।

अभी हाल ही में सरकार के द्वारा फिर से किताबो की कीमतों में 25% की वृद्धि की गई। SFI राज्य कमेटी शुरू से इन छात्र विरोधी फैसलों के विरोध करती आई है लेकिन इस बहरी सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती है सरकार व उसका प्रशासन छात्रों की इन जायज मानगो को सुनने के लिए तैयार नही है।

जो कि इस सरकार के तानाशाह पूर्ण रवैये व शिक्षा विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है।
इसलिए SFI राज्य कमेटी मांग करती है कि

 

 

 

शिक्षा पर 18% GST लगाना किसी भी तरह छात्र हितैषी नहीं है तथा इसे तुरंत वापिस लिया जाए।
किताबों के मूल्य में 25% वृद्धि के फैसले को वापिस लिया जाए तथा निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी लूट पर रोक लगाई जाए
SC ST छात्रवृत्ति को बहाल किया जाए
एसएफआई राज्य कमेटी का मानना है कि प्रदेश सरकार इस आपदा को भी जनता को लूटने का अवसर बनाने की कोशिश कर रही है। आपदा के इस दौर में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और दूरदराज के इलाके में नेटवर्क की समस्या के कारण कई छात्र पढ़ाई नहीं कर पाए है इसलिए SFI मांग करती है कि इस बार ई परीक्षाओं में 50% पाठ्यक्रम ही शामिल किया जाए

राज्य सचिव अमित ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मांगो को पूरा ना किया गया तो SFI हर एक महाविद्यालय में छात्रो को लामबंद करते हुए इस आंदोलन को तेज करेगी जिसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेवार होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

शहरी विकास,आवास नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 5 लाख रुपए की लागत से रामबाजार में पार्षद भवन का किया उद्घाटन

Spread the love THE NEWS WARRIOR शिमला  1 अप्रैल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शिमला शहर का सौन्दर्यकरण किया जाएगा जिसके लिए जनता का सहयोग आपेक्षित हैं। यह बात आज शहरी विकास, आवास नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 5 लाख रुपए की लागत से […]

You May Like