the news warrior
21 जनवरी 2023
सोलन : हिमाचल में एक और अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है । डीएसपी विजिलेंस सोलन ने नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को 6 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया। यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई में टीम ने की। पटवारी द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार नामा के नाम पर 6 हज़ार की डिमांड की गई थी। DSP विजिलेंस योगेश कुमार ने बताया कि पटवारी को 6 हजार रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ़्तार कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जमीन के नामांतरण के लिए राजस्व रिकॉर्ड में उसकी माता के हस्ताक्षर करवाने की एवज पटवारी चमन 6 हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को मौके पर ही धर दबोचा। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पटवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि जांच से जुड़े तथ्यों को जुटाया जा सके। बता दें कि इससे पहले बीते रोज ही विजिलेंस ने हिमाचल की राजधानी शिमला में वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।