प्रदेश में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार सिर्फ 55% को लगी है दूसरी डोज,
हिमाचल प्रदेश जहां वैक्सीनेशन की पहली डोज़ के लिए देश भर में अव्वल रहा था वहीं अब वैक्सीनेशन की दूसरी डोज़ की रफ़्तार धीमी हो गई है। जिससे संक्रमण का खतरा भी पैदा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं लेकिन लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं।
अब ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायती राज विभाग की सहायता से वैक्सीनेशन ड्राइव को रफ्तार देने के लिए योजना बनाई गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रधानों की ड्यूटी तय हुई है।
प्रदेश सरकार द्वारा 30 नवंबर तक दूसरी डोज़ के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं स्वस्थ विभाग द्वारा पंचायत प्रधानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि टीकाकरण के लिए अपने क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जाए। वर्तमान समय में अभी तक 55% लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है वही अभी भी 45% लोगों को दूसरा टीका लगाना बाकी है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 55 लाख 23 हज़ार लोगो कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं।