Breaking News – एचआरटीसी की ब्रेक फेल, 13 थे सवार
करसोग – बुधवार को उपमंडल करसोग के अंतर्गत शोरसन के नजदीक एचआरटीसी की बस की ब्रेक फेल हो गई। जिस वक्त बस की ब्रेक फेल हुई इस समय बस में 13 लोग सवार थे चालक द्वारा ब्रेक फेल होने की भनक सवारियों को नहीं लगने दी और बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया इस सूझबूझ से 13 लोगों की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल करसोग के शोरसन के पास अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई बस चालक द्वारा ब्रेक लगाने की कोशिश की गई लेकिन बस नहीं रुकी। इस दौरान ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया जिसके बाद बस की रफ्तार कम हुई और बस धीरे-धीरे पीछे हटने लगी। जिसके बाद यह बस सड़क पर पलट गई ऐसे में बस में सवार 13 लोगों की बहुमूल्य जिंदगीया बच गई हालांकि इस दौरान बस का शीशा टूटने से लोगों को हल्की चोटें जरूर आई है।
आपको बता दें कि बस में चालक परिचालक के साथ 13 अन्य लोग सवार थे हादसे के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पुलिस थाना करसोग की टीम भी मौके पर पहुंची है। बस चालक मुरारीलाल के अनुसार रास्ते में अचानक फेल हो गई जिसके बाद उन्होंने सीट पर खड़े होकर ब्रेक लगाने के प्रयास किए लेकिन ब्रेक नहीं लगी सवारियों की जान को बचाने के लिए उन्होंने बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया जिसके बाद बस पलट गई लेकिन इससे बस में सवारियों की जान सुरक्षित है।