Read Time:1 Minute, 26 Second
The news warrior
21 सितंबर 2023
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड में गुरुवार सुबह 3:00 से 4:00 बजे के करीब एक युवक का शव बरामद हुआ है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं मृतक युवक की शिनाख्त अनूप(26) पुत्र अमरचंद निवासी वशकोला के रूप में हुई है ।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
वहीं मंडी पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि रात के समय टैक्सी स्टैंड में झगड़ा हुआ था और इसी दौरान युवक की हत्या कर दी गई। वहीं जहां यह वारदात हुई पुलिस थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह जगह है । एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।