THE NEWS WARRIOR
20 /12 /2022
प्रमोट होकर गए कर्मचारियों और अधिकारियों पर डिमोशन की गाज गिरने वाली है
हिमाचल
हिमाचल की सुक्खू सरकार दफ्तरों को डिनोटिफाई करने के बाद अब इनमें प्रमोट किए गए अफसरों को डिमोट करने की तैयारी में है। ऐसे में 1 अप्रैल 2022 के बाद खुले नए संस्थानों में प्रमोट होकर गए कर्मचारियों और अधिकारियों पर डिमोशन की गाज गिरने वाली है।
सुक्खू सरकार ऐसे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जारी डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (DPC) के ऑर्डर कैंसिल करने की तैयारी में है, जो नए खुले संस्थानों में प्रमोट होकर गए हैं। राज्य सरकार ने हिमाचल में 1 अप्रैल 2022 के बाद खुले सभी संस्थानों को बंद करने और डिनोटिफाई करने के आदेश पहले ही दे दिए हैं। अब इन संस्थानों प्रमोट होकर गए कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रमोशन को रद्द किया जाएगा, जिसकी तैयारी सचिवालय स्तर पर शुरू हो गई है।
खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है
सरकार के लिए आसान नहीं होगा यह कदम उठाना वहीं प्रमोट हुए कर्मचारियों को डिमोट करना सरकार के लिए भी आसान काम नहीं होगा। सरकार अगर ऐसा करती है तो उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि प्रमोट कर्मचारियों को डिमोट करने के फैसले के बाद कर्मचारी सरकार के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं। इस संबंध में ज़ब मुख्य सचिव RD धीमान से बात की तो उन्होंने कहा कि जिन विभागों में पद खाली होंगे, वहां पर कर्मचारियों-अधिकारियों को एडजस्ट कर लिया जाएगा। जहां पर पद खाली नहीं होंगे, वहां पर विभागाध्यक्ष को अपने स्तर पर फैसला लेने के लिए कहा गया है।
री-इंप्लॉयमेंट और एक्सटेंशन भी हो रही रद्द
सरकार से मिले आदेशों के बाद विभागों में जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को री-इंप्लॉयमेंट या एक्सटेंशन मिली हुई है, उन्हें भी रद्द किया जा रहा है। अब बंद किए जा रहे संस्थानों में प्रमोट होकर गए कर्मचारियों और अधिकारियों को डिमोट करने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि राजनीतिक लाभ की मंशा से जयराम सरकार ने पिछले 1 साल में जितने भी संस्थान खोले हैं, उन्हें बंद किया जाएगा। दूसरे राजनीतिक लाभ की मंशा से जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोट करके वहां भेजा गया है, उन पर गाज़ गिर सकती है।
यह भी पढ़े: