THE NEWS WARRIOR
8 /04 /2022
वार एसोसिएशन अंब के अध्यक्ष रवि प्रसार द्वारा बुलाई गयी थी बैठक
नाबालिग लड़की के जघन्य हत्याकांड के आरोपी की कोई भी अधिवक्ता नहीं करेगा अदालत में पैरवी
वार एसोसिएसन के सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा
पांच अप्रैल को 15 वर्षीय छात्रा के ब्लाइंड मर्डर केस की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
ऊना :-
आज अंब वार एसोसिएसन की बैठक हुई. बैठक वार एसोसिएशन अंब के अध्य्क्ष रवि प्रसार द्वारा बुलाई गयी थी . जिसमे अधिवक्ता गणो ने सर्वसम्मति से पक्ष में यह निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों अंब में हुए एक नाबालिग लड़की के जघन्य हत्याकांड के आरोपी केकोई भी अधिवक्ता अदालत में पैरवी नहीं करेगा। इस अवसर पर वार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने पुलिस द्वारा तुरंत सुलझाए गए इस हत्याकांड पर पुलिस की तारीफ की तथा पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की। इस बैठक में वार एसोसिएसन के सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा
15 वर्षीय छात्रा की गला रेत कर हत्या
ऊना जिले के अंब के प्रताप नगर में पांच अप्रैल को 15 वर्षीय छात्रा के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी आसिफ मोहम्मद का छात्रा के घर में करीब एक साल से आना जाना था। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से छात्रा पर गलत नियत रखता था और बीते पांच अप्रैल को अपने गलत इरादों को अंजाम देने के लिए छात्रा के घर गया। इसी दौरान उसने जब छात्रा के साथ बदतमीजी की तो छात्रा ने उसे धक्का दे दिया। तैश में आए आरोपी ने घर में पढ़े पेपर कटर से छात्रा का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।