डॉ वसुंधरा राजन भारद्वाज ने किया पौधारोपण से घुमारवीं कॉलेज में NSS के शिविर का शुभारंभ
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN 06-03-21
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ । 12 मार्च तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ वसुंधरा राजे भारद्वाज ने पौधारोपण के साथ किया । विशेष अतिथि के रुप में वाइस प्रिंसिपल टी.आर सिंह मौजूद रहे ।
मुख्यअतिथि प्रधानाचार्य डॉ वसुंधरा राजन भारद्वाज ने बच्चों को सेवा योजना के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर मनोरमा चौहान एवं राजेंद्र कुमार की देखरेख में यह शिविर चलेगा
NSS के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर मनोरमा चौहान एवं राजेंद्र कुमार जानकारी देते हुए बताया कि
सात दिन चलने वाले इस शिविर में महाविद्यालय के 70 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे कोविड को देखते हुए यह शिविर दिन में ही लगेगा और एनएसएस के विद्यार्थियों को हर रोज घर से ही शिविर में आना होगा ।
इस मौके पर महाविद्यालय की तरफ से प्रोफ़ेसर पी एल जनेऊ और प्रोफ़ेसर पीसी गौतम भी मौजूद रहे ।।