0
0
Read Time:38 Second
दधोल के शिव कुमार बने एसपी अधिसूचना जारी।
शिमला 23 सितंबर 2021
दधोल के शिव कुमार जो कि एचपीपीएस 2007 बैच के को एसपी पुलिस कमांडेंट होम गार्ड सोलन नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त बलवीर सिंह एचपीपीएस 2007 को एसपी तीसरी बटालियन पंडोह जिला मंडी थे को एसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला नियुक्त किया गया है। इसको लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।