मुख्यमंत्री ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर में 1.24 करोड़ रुपये की सीटी स्कैन मशीन का किया लोकार्पण

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 10 Second

THE NEWS WARRIOR
19/05/2022

मशीन बोइंग इंडिया कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्व और ‘डॉक्टर फॉर यू’ परियोजना के अन्तर्गत की गई स्थापित

हमीरपुर में 800 एलपीएम क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र किया गया स्थापित

हमीरपुर:-

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर में 1.24 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन बोइंग इंडिया कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व और ‘डॉक्टर फॉर यू’ परियोजना के अन्तर्गत स्थापित की गई है।

यह भी पढ़े:-

लापता व्यक्ति का खड्ड में मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मशीन के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। हमीरपुर के अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल का भी दौरा किया था और संबंधित अधिकारियों को इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे, ताकि जुलाई माह के अंत तक इसे राज्य के लोगों को समर्पित किया जा सके।

 सरकार आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में 59 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 48 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं तथा स्वास्थ्य संस्थानों में 1014 वेंटिलेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में 800 एलपीएम क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ में 322 करोड़ रुपये की लागत से चिकित्सा महाविद्यालय का नया परिसर निर्मित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़े:-

NDS & CDS के लिए आवेदन आमंत्रित, जाने कैसे करें आवेदन

क्षेत्रवासियों को होंगी डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध 

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने 50 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कि इस मशीन के स्थापित होने से क्षेत्रवासियों को उनके घरों के समीप विश्व स्तरीय डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों की अवधि में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री के साथ शिमला में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभासीष पन्डा उपस्थित रहे, जबकि ‘डॉक्टर फॉर यू’ के संस्थापक डॉ. रविकांत, अध्यक्ष डॉ. रजत जैन, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री, बोइंग इंडिया कम्पनी के निगमित सामाजिक दायित्व की प्रमुख प्रवीणा हमीरपुर में उपस्थित रहीं।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:-

पालमपुर में होगी पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर में 25 मई को लगेगा रोजगार मेला

Spread the love THE NEWS WARRIOR 19/05/2022 55 एच0सी0एल0 टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में ट्रेनी आई टी इंजीनियर के लिए कैंपस इंटरव्यू 25 मई को -राजेश मैहता 25 मई को होगा इंटरव्यू बिलासपुर:- जिला रोजगार अधिकारी, राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एच0सी0एल0 टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नोएडा द्वारा ट्रेनी आई टी […]

You May Like