Read Time:1 Minute, 30 Second
कोठीपुरा में पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम के साथ दबोचा चरस तस्कर
बिलासपुर- जिला बिलासपुर पुलिस नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं और आए दिन नशा माफिया को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिल रही है। इसी दौर में बिलासपुर सदर पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। सदर पुलिस द्वारा कोठीपुरा के पास एक व्यक्ति से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर सदर पुलिस ने उप निरीक्षक अशोक कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर कोठीपुरा के पास स्थानीय निवासी से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले पर एफ आई आर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े –घुमारवीं के दधोल से शिव कुमार बने एसपी अधिसूचना जारी।