बिलासपुर : दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट का आयोजन।
बिलासपुर : लुहणू वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स गोविंद सागर झील में बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट 2021 का आयोजन बिलासपुर में किया गया।
राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट 2021 की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल गौतम एवं जिला महासचिव इशान अख्तर की अध्यक्षता में कि जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सहायक मत्स्य निदेशक श्याम लाल शर्मा ने शिरकत की। हिमाचली प्रोग्राम सहयोग द्वारा हिमाचली परंपरा अनुसार आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि श्याम लाल शर्मा को हिमाचली टोपी स्मृति चिन्ह एवं भगवान केदारनाथ से लाई चुनरी के साथ सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें :
शिमला : ऑडियो विवाद पर गुरमीत के परिवार के सदस्यों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
वाटर स्पोर्ट प्रशिक्षक जमुना ठाकुर एवं जिला महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 80 खिलाड़ी वाटर स्पोर्ट्स की फ्रेंडली मीट में भाग ले रहे हैं । इस मौके पर बच्चों को कायकिंग ,कनोइग ,राफ्टिंग स्विमिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने तथा गोविंद सागर झील की सफाई हेतु सदर विधानसभा, झणडुता विधानसभा एवं श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र तक गोविंद सागर झील में 21 किलोमीटर तक नौकायान में सफर कर लोगों
एवं मछुआरों को जागरूक करने के लिए वाह वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने वाटर स्पोर्ट्स रैली भी निकाली जिसे मुख्य अतिथि मदद या सहायक निदेशक श्याम लाल शर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया!
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह से पहली बार गोविंद सागर जलाशय में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए और सफाई हेतु लोगों को जागरूक करने का बहुत ही सराहनीय कार्य वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्याम लाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य है युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खिलाड़ियों को खेल के स्तर पर प्रदेश स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर आगे बढ़ना चाहिए ।
इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेंद्र सोनी, सीमा चंदेल ,निर्मला राजपूत ,इम्तियाज खान ,रेखा बिष्ट ,किरण शर्मा, बिंदिया चंदेल ,आरती, पवन, चंदेल, पवन, कमल ,पूनम, काजल ,कृष्णा मनुबाला ,मीना राणा मौजूद रहे।