0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
शिमला : ऑडियो विवाद पर गुरमीत परिवार के सदस्यों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
शिमला, लंगर पर दंगल अब दो संस्थाओं के बीच का दंगल बन गया है। इसी बीच एक ऑडियो वायरल हो गया जिसमें नोफल संस्था के गुरमीत सिंह के परिवार को भी घसीट लिया गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद गुरमीत सिंह तो सामने नही आए लेकिन उनकी धर्मपत्नी व कुछ परिवार के सदस्य सफ़ाई देने के लिए सामने आए।
सिरमौर : गिरिपार में अनोखी परंपरा, आग से खेलते हैं देवता, पढ़िए पूरी खबर
गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी का कहना है कि लंगर विवाद में परिवार को घसीटना सही नही है। 13 साल से तो वह गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी है। फ़िर उनकी पांच शादियां कब हुई। लंगर विवाद को परिवार तक ले जाना कहाँ तक तर्कसंगत है। जिस सोशल मीडिया पर ये ऑडियो वायरल हुआ है उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में कई जाएगी।