कांगड़ा : 10.63 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के व्यक्ति गिरफ्तार।
२ अक्टूबर २०२१
कांगड़ा : स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा ने पंजाब के दो व्यक्तियों से 10.63 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। सदर पुलिस थाना चंबा में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार स्टेट नारको क्राइम ब्यूरो यूनिट कांगड़ा टीम के प्रभारी करतार सिंह, एससी विक्रांत कालिया, एचएचसी मुहम्मद आलम, एचएचसी मनोहर लाल, एचसी संजय कुमार ने दबिश देकर दो लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 10.63 ग्राम हीरोइन बरामद की। पुलिस ने तस्करों की शिनाख्त मोहन पुत्र सुरिंदर कुमार हाउस नंबर 58 अमृतसर पंजाब व शुभम पुत्र शाम कुमार हाउस नंबर 56 अमृतसर पंजाब के रूप में कर दोनों तस्करों के खिलाफ सदर थाना चम्बा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस रिमांड के लिए उक्त आरोपियों को अदालत में पेश करेंगी। इसके बाद साक्ष्य जुटाए जाएंगे की उक्त व्यक्ति कहां से हेरोइन ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे।मामले की पुष्टि एसपी चंबा अतुल कुमार ने करते हुए कहा कि नशे के तस्करों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं इस तरह आगे भी अभियान जारी रहेगा।