IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर बैंगलोर के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला, किसका खुलेगा भाग्य।
11 अक्टूबर 2021
वीवो आईपीएल के आज के एलिमिनेटर मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर बैंगलोर के बीच प्लेआफ का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम हारेगी वह प्रतियोगिता से बाहर होगी। जीतने वाली टीम को मुकाबला दिल्ली कैपिटल से होगा। आज शाम 7 30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से यह मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें :
रायल चैलेंजर बैंगलोर अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, पिछले मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी ने मैच जीता था। वहीं आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में यूजी चहल, सिराज, हर्षल पटेल, डेनियल क्रिस्टियन शाहबाज अहमद।
वहीं केकेआर का मजबूत बैटिंग लाइन अप और गेंदबाजी भी शानदार है। वरूण चक्रवर्ती सुनील नारायण,लोकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाजी में शुभमन गिल, वी अय्यर, नीतिश राणा, आयन मार्गन, दिनेश कार्तिक,रसल, राहुल त्रिपाठी आदि।