शिमला : लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में स्कूल पहुंचे आठवीं के विद्यार्थी, चेहरों पर नज़र आई ख़ुशी।
शिमला 11 अक्टूबर 2021
हिमाचल प्रदेश में लंबे कोरोना अंतराल के बाद स्कूलों को खोलने का निर्णय उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लिखित आदेश जारी किया गया। हालांकि 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं पहले ही शुरू कर दी गई थी। परंतु उनके तीन तीन दिन निश्चित किए गए थे।
पिछले दिनों में सरकार ने अधिसूचना जारी कर 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल नियमित खोलने के आदेश दिए गए। जिसके बाद आज से प्रदेश में नियमित कक्षाएं आरंभ हो गई है। स्कूलों में पहुंचने पर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी नज़र आई।
सरकार द्वारा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में उचित दूरी पर बैठाना, सैनेटाइजेशन, मास्क का प्रयोग अनिवार्य है।