घुमारवीं : बाइक की टक्कर से महिला की मौत
घुमारवीं – घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव नसवाल के पास एक बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रत्नी देवी पत्नी कर्म चंद गांव नसवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका किसी काम से पैदल सड़क किनारे जा रही थी दूसरी तरफ से आ रही बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से पहले घायल हो गई। महिला की हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से महिला सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पंचायत प्रधान पवन कुमार ने बताया की मृतिका बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती है। फौरी राहत के रूप में परिवार को प्रशासन की तरफ से ₹25 हज़ार प्रदान किए गए है। इस मौके पर पटवारी सुनील जोशी भी मौके पर उपस्थित रहे। उप तहसील अधीक्षक अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की मौत बाइक की टक्कर लगने से हुई है बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई है।