हिमाचल की सब-जूनियर मल्लखंभ टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए SDM घुमारवीं ने हरी झंडी दिखाकर किया उज्जैन रवाना
25 सितंबर घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश मलखंब एसोसिएशन के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश मलखंब की टीम पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए जा रही है ।।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26 सितंबर से सब जूनियर और सीनियर की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा होने जा रही है ।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल मलखंब कि सब जूनियर और सीनियर टीम का 48 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा
जिसमें सब जुनियर टीम को घुमारवीं अपमंडल के एसडीएम राजीव ठाकुर ने शनिवार को सुबह 9:00 बजे हरी झंडी दिखाकर उज्जैन के लिए रवाना किया ।
इस मौके पर एसडीएम को एसोसिएशन की तरफ से हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित किया गया एसडीएम राजीव ठाकुर ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं
हिमाचल मल्लखंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज सब जूनियर टीम और साथ में टीम मैनेजर कोच का 29 सदस्यीय दल जा रहा है ।। सीनियर टीम 27 सितंबर को उज्जैन के लिए रवाना होगी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया की मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय मल्लखंभ खेलकूद प्रतियोगिता के लिए पहली बार हिमाचल की टीम भाग के रही है
जिसमें अंडर 12, अंडर 14 अंडर 16 सीनियर महिला और पुरुष टीम हिस्सा ले रही है ।।
यह भी पढ़े – काजा में खुला विश्व का सबसे चार्जिंग स्टेशन – 3720 मीटर की ऊंचाई पर चार्ज उनकी गाड़ियां