UPSC परिणाम घोषित – घुमारवीं के ईशांत ने हासिल किया देश में 80वां रैंक
बिलासपुर – यूपीएससी 2020 की मेन परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं से संबंध रखने वाले ईशांत ने UPSC यानी भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जिला बिलासपुर और अपने गांव पड़यलग का नाम रोशन किया है। इशांत घुमारवीं क्षेत्र के पड़यलग पंचायत से संबंध रखते हैं। इशांत की प्राथमिक पढ़ाई प्राथमिक स्कूल बाड़ी से हुई है वही दधोल के सरकारी स्कूल में उन्होंने आगे की पढ़ाई की है। घुमारवीं स्थित निजी स्कूल हिम सर्वोदय में उन्होंने जमा दो की पढ़ाई की है। इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से की। 1 वर्ष तक नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी के बाद उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का निर्णय लिया। जिसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी लगभग 8 महीने तक कोचिंग ली।
इशांत जसवाल का जन्म 5 मार्च उनको 1997 को गांव पड़यलग मी हुआ है। उनके पिता सेवानिवृत्त सैनिक हैं जबकि माता ग्रहणी है।