THE NEWS WARRIOR
25/05/2022
प्रदेश का कोई भी संस्थान एनसीटीई से मान्यता प्राप्त नहीं, शिक्षा मंत्रालय को भेजा पत्र
नर्सरी और केजी कक्षाओं के लिए 4,000 शिक्षक होने हैं भर्ती
शिमला:-
हिमाचल प्रदेश से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले हजारों अभ्यर्थी प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बाहर हो गए हैं क्योंकि प्रदेश का कोई भी एनटीटी संस्थान नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से मान्य नहीं है। शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार को इसे बारे में पत्र भेजा है। प्रदेश से कोर्स करने वालों को इससे झटका लगा थी।
आपको बता दे की ऐसे में अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हो सकेंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए 4,000 शिक्षक भर्ती होने हैं। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले एनटीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों की पड़ताल करने के लिए शिक्षा विभाग ने केंद्र से यह जानकारी मांगी हैं।
जिंदगी की जंग लड़ रहें वनरक्षक राजेश कुमार ने पीजीआई में तोड़ा दम
कैबिनेट बैठक में चर्चा
केंद्र की ओर से इस बारे प्रधान सचिव शिक्षा को पत्र भेजा गया है। अब इस मामले से शिक्षा विभाग कैबिनेट को अवगत करवाएगा। संभावित है कि 26 मई को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होगी।