Read Time:1 Minute, 32 Second
जेजवीं स्कूल में हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता
झंडूता/घुमारवीं
स्वतन्त्रता के 75वें वर्ष को पूरे देश भर में ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है।इस कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में कोविड -19 से बचाव तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘मास्क मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं में कोविड संक्रमण सुरक्षा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसलिए पाठशाला मे मास्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रेखा शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।|प्रतियोगिता में प्रवक्ता उमेश कुमार तथा जोगेश्वर सिंह विज्ञान स्नातक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में दीप्ति ने प्रथम,कोमल ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।