घुमारवीं में 27 अक्टूबर को इन स्थानों पर 9:00 से 5:00 बजे तक रहेगी बिजली गुल
THE NEWS WARRIOR
घुमारवीं 26 अक्टूबर
विद्युत उपमंडल घुमारवीं में 27 अक्टूबर को बहुत से बिजली गुल रहेगी । विद्युत उपमंडल घुमारवीं के सहायक अभियंता इंजीनियर नरेश रनौत ने जानकारी देते हुए बताया की एचटी लाइन के रख रखाव प्रस्तावित कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य तभी किया जाएगा अगर मौसम साफ रहेगा उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है
यह वह स्थान है जहां सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बिजली रहेगी गुल
1. दाडी
2. गैहरी पंजयाल
3. भ्याऊ
4. गतोल
5. तियुन ख़ास
6. पन्याला
7. कोठी
8. सोई
9. गलासी
10. पलसोटी क्षेत्रों में 11 केवी नसवाल गाहर पध्यान फीडर के लाइन के रखरखाव का कार्य किया जाएगा जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ में विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह कार्य तभी किया जाएगा अगर मौसम रहेगा ।।
यह रही विभाग की नोटिफिकेशन