Read Time:2 Minute, 57 Second
बिलासपुर
प्रदेश भर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं । स्कूल खुलने के बाद अब लगातार स्कूली छात्र कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर में सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं के 15 विद्यार्थियों समेत कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं।
अभी तक जिले में कोरोना से 14272 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 14071 ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा 85 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के लगभग अभी 116 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले भी प्रदेश भर के कई बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके है |
सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दड़ोच ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं में सोमवार को 15 मामले पॉजिटिव आए हैं।
एक साथ 15 छात्रों के संक्रमित होने से प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एहतियात के तौर पर स्कूल को अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बताया कि कोठी से 63, रावमापा छात्र घुमारवीं से 15, 16, 16, 17, 14, 15, 15, 13, 16, 17, 16, 17, 17,16, 15 वर्षीय विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं | इसके आलावा कठपौड से 39, 29 ,36, तनाव से 55,बीएमओ कार्यालय मार्कंडेय से 42, 31, बैरी से 28 , लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं |
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशक डा. अमरजीत शर्मा के द्वारा प्रदेश के सभी उपनिदेशको को गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं ।
जिसमें हर स्कूल में एसओपी का पालन करना जरूरी होगा और स्कूल के गेट पर ही बच्चों का टेंपरेचर चेक किया जाएगा । बिना चेकिंग के बच्चों को स्कूल के अदंर प्रवेश नहीं दिया जायेगा | मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग हैंड सैनीटाइजर को जरूरी किया गया हैं । बच्चों में किसी भी प्रकार का फ्लू या जुकाम कोरोना के लक्षण होने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को और एसडीएम को देनी होगी | जिससे कोरोना के बारे में पहले से जानकारी मिल सके ताकि संक्रमण ज्यादा न फैले |
Happy
0
0 %
Sad
0
0 %
Excited
0
0 %
Sleepy
0
0 %
Angry
0
0 %
Surprise
0
0 %
Tue Oct 26 , 2021
Spread the love एचपीसीए चैलेंजर प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों के चयन पर एचपीसीए ने जताई खुशी| शिमला – 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जयपुर में बीसीसीआई द्वारा वीमेन U-19 चैलेंजर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।इस प्रतियोगिता में टीम ए, बी, सी, डी चारों टीमों का गठन किया गया है।इन्ही चार […]