एचपीसीए चैलेंजर प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों के चयन पर एचपीसीए ने जताई खुशी|
शिमला – 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जयपुर में बीसीसीआई द्वारा वीमेन U-19 चैलेंजर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।इस प्रतियोगिता में टीम ए, बी, सी, डी चारों टीमों का गठन किया गया है।इन्ही चार टीमों में एचपीसीए की वीमेन अंडर -19 टीम की तीन खिलाड़ियों का चयन होने पर एचपीसीए ने खुशी व्यक्त की है
इस टीम में नैंसी शर्मा, शिवाली ठाकुर, व साक्षी ठाकुर स्थान पाने में सफल हुई हैं।खिलाड़ियों का चयन हाल ही में सम्पन्न वीमेन U-19 अंतरराज्यीय के प्रदर्शन के आधार से किया गया है। इस चैलेंजर प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार से भारत की वीमेन अंडर-19 टीम का चयन किया जाएगा।
वहीं 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अहमदाबाद में बीसीसीआई बॉयज U-19 चैलेंजर प्रतियोगिता का आयोजन भी करने जा रही है |इस प्रतियोगिता में टीम ए, बी, सी, डी, ई, एफ छह टीमों का गठन किया गया है।इन्ही छह टीमों में एचपीसीए की बॉयज अंडर -19 टीम से राघव आँगरा के चयन होने पर एचपीसीए ने खुशी व्यक्त की है। राघव का चयन हाल ही में सम्पन्न बॉयज U-19 अंतरराज्यीय क्रिकेट मैचों के प्रदर्शन के आधार से किया गया है। इस चैलेंजर प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार से भारत की बॉयज अंडर-19 टीम का चयन किया जाएगा।
एचपीसीए सचिव सुमीत शर्मा ने चारों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी व्यक्त की है एवम चैलेंजर प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद जताई है।
सुमीत ने बताया कि एचपीसीए का क्रिकेट बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के दिशानिर्देश मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा मुकाम पाने के लिए तत्पर है।उन्होंने एचपीसीए के पदाधिकारियों, चयनकर्त्ता व सपोर्ट स्टाफ का इन खिलाड़ियों को तराशने के लिए आभार भी जताया है |