शारजाह में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों पर फेरा पानी, 8 विकेट से की जीत दर्ज।
06 अक्टूबर 2021
वीवो आईपीएल : बीती शाम को मुम्बई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्लेआफ में जाने की उनकी उम्मीदों को पस्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम केवल 90 रन ही बना पाई जिसे मुम्बई ने 8.2 ओवर में ही जीत लिया। मुम्बई की तरफ से ईशान किशन ने सर्वाधिक 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। ईशान किशन इससे पहले खराब फार्म से जूझ रहे थे। रोहित शर्मा ने कहा कि वे 2 अंक तो लेना ही चाहते थे परंतु अपनी रन रेट को भी बेहतर करना चाहते थे जो उन्होंने किया। प्लेआफ की चौथी टीम की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स उनसे बेहतर रन रेट के चलते आगे हैं। वहीं कोलकाता को अपना एक और मुकाबला खेलना है।