चम्बा :5 दिन बाद कमलकुंड में मिले 7 लापता लोग।
7 लोगों के शव बरामद।
मणिमहेश दर्शन के लिए कुगति से परिक्रमा कर डल झील के लिए रवाना हुए पंजाब के 14 लोगों में से लापता 7 लोग पांच दिन बाद कमलकुंड के पास तलाश लिए गए हैं। वहीं, एक अन्य लापता जालंधर निवासी राहुल का शव कमलकुंड के पास ही मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है।
रेस्क्यू टीम राहुल का शव लेकर भरमौर लौट रही है। कुगति की ओर से मणिमहेश की तरफ आ रहे महिला समेत चार लोगों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
कोटखाई : कलबोग से शिमला जा रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो व्यक्ति घायल।
डीएसपी ने की पुष्टि
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि लापता पंजाब के 7 लोगों को तलाशने के लिए भरमौर प्रशासन ने एक टीम गठित की थी, जिसे यह सफलता मिली है।
7 लापता का नहीं चल पाया है पता।
डीएसपी ने बताया कि पंजाब के कपूरथला जिला के सुल्तानपुर लोधी तहसील क्षेत्र के ये शिव भक्त बीते 10 सितंबर को परिक्रमा के लिए कुगति से रवाना हुए थे। वापस पहुंचे अमरजीत ने बताया कि 7 लोगों का पता नहीं चल पाया है।