0
0
Read Time:51 Second
कोटखाई : कलबोग से शिमला जा रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो व्यक्ति घायल।
शिमला : जिला के कोटखाई क्षेत्र के कलबोग से शिमला जा रही निजी बस कलबोग से 200 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बस में 10 लोग सवार थे जिनमें से दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं।
बागी पुलिस चौकी के थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि कलबोग से चलते ही सौ मीटर की दूरी पर बस के टायर से आवाज आई और बस पलट गई। निजी बस नंबर HP-63-2122 जो कलबोग से शिमला जा रही थी।