0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
राज्यपाल के काफिले की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक हिरासत में।
शिमला : प्रदेश में वाहनों की टक्कर के मामले आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही कुछ मामला परवाणु का सामने आया है। यहां पर राज्यपाल के काफिले में शामिल गाड़ी को एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारी। जानकारी के मुताबिक चालक नशें में धुत्त था।टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के शीशे तक टूट गए। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बताया यह भी जा रहा है चालक नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था। जिस कारण लापरवाही से हादसा पेश आया। वहीं, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है व ट्रक को कब्जे में लिया है। हादसे के बाद गवर्नर का काफिला शिमला की तरफ आगे बढ़ गया।