प्रदेश में असफल रहा किसान आंदोलन: सुमीत शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा तथाकथित देशव्यापी भारत बंद पूर्ण रूप से असफल रहा है I
उन्होंने बताया कि उना जिला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन से किए जा रहे . इस किसान आंदोलन में पूर्णता असफलता हाथ लगी है। आज उनका में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, परिवहन, दुकान और उद्योग इत्यादि दिनभर रोजमर्रा की तरह खुले रहे।
सुमित ने बताया कि भोले वाले,गरीब किसानों को कांग्रेस, मार्क्सवादी और अन्य गैर भाजपाई राजनीतिक दलों ने लगातार इस बिल परभ्रमित करने का प्रयास किया है . उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने किसानों के हित के निर्णय करते हुए किसानों की आय को दुगना करने के लिए दृढ़ संकल्प किया है और उसी कड़ी में सरकार आगे बढ़ रही हैं
उन्होंने बताया कि नीम कोटेड यूरिया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सोयल हेल्थ कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान जैसी योजनाएं किसानों के हित में लागू कर किसान को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है
सुमित ने बताया कि इस नए कृषि विधायक में किसानों को अपनी आमदनी को दुगना करने का सकारात्मक स्थान मिलेगा और फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के निर्माण पर बल देते हुए किसान की उपज का भंडारण उचित होने से किसान को आर्थिक समृद्धि आएगी उन्होंने बताया कि कांग्रेस को अपनी कोई भी राजनीतिक भूमि को तलाशने के लिए अब किसानों के कंधे का प्रयोग कर रही है। जोकि कांग्रेस की राजनीतिक समाप्ति का अंत साबित होगा।