शर्मनाक : बिलासपुर मंडी के बाद अब सोलन में मिला नवजात लावारिस शिशु, हालात स्थिर।
सोलन 4 अक्टूबर 2021
सोलन : हिमाचल प्रदेश में ऐसी शर्मनाक वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंडी बिलासपुर के बाद अब सोलन में तोलिए में लिपटा एक नवजात शिशु प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक शिशु का जन्म एक दो दिन पहले हुआ है। आज मिले इस शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है। महज तीन दिनों के भीतर प्रदेश में यह दुसरा मामला है। इससे पहले मंडी तथा बिलासपुर से इस प्रकार की घटना सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक सोलन सोमवार सुबह कोटला नाला के शिव मंदिर सीढ़ियों पर तोलिये से लिपटा एक नवजात शिशु लावारिस मिला है। सुबह जब श्रदालु मंदिर माथा टेकने आए तो उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों में बच्चे को देखा और इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को कब्जे में लेकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां नवजात (लड़का )की हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, पुलिस ने कहा कि पता लगा जाएगा कि शिशु की मां कौन है और क्यों इसे इस प्रकार छोड़ दिया है। इसी प्रकार गत दिवस पहले बिलासपुर में झाड़ियों में नवजात शिशु मिला था जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी।