राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में धूम धाम से मनाया गया NSS दिवस
घुमारवीं – स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में NSS दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राम कृष्ण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रवीना और सरोज के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य राम कृष्ण ने कहा NSS के विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर तक ही अपनी सेवाओं को सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि अपने गांव और ग्रामीण इलाको में जाए और अपने सामर्थ्य के अनुसार तन मन धन से सेवा कार्य करना चाहिए जो की NSS को बनाने के पीछे की परिकल्पना थी। कार्यक्रम में NSS के स्वयं सेवियों पूजा ,रवीना, सरोज ,अनामिका, दीक्षा,वंदना ,रीता,वर्षा, ने नाटी और NSS गीत प्रस्तुत किया तथा भाषण के द्वारा NSS के बारे मेंजानकारी दी। जागृति धीमान ने मंच संचालन किया। पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन NSS के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया जिसमे अनमोल, प्रिंस, अभय ,जागृति ने महत्व भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में NSS की प्रभारी प्रो. मनोरमा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आचार्य वर्ग एवं उपस्थित विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो.प्यारे लाल जनेऊ, डॉ. जसवंत सिंह सैनी, प्रो. प्रवीण सांख्यान,
NSS प्रभारी प्रो. राजेंद्र कुमार प्रो.अवनीश ,डॉ.रीता कुमारी व अन्य आचार्य वर्ग सहित NSS के विद्यार्थी उपस्थित रहे।