The News Warrior
Ghumarwin
22/09/21
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में जेंडर चैंपियन क्लब और महिला एवं बाल विकास विभाग, घुमारवीं के संयुक्त तत्वावधान मे आज़ादी के अमृत महोत्सव व पोषण माह के उपलक्ष्य पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण बतौर मुख्य अतिथि तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे |
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण माह के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करना था | साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना रहा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा लाए गए जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान को केवल कॉलेज तक ही सीमित न रखें अपितु गांव तक लेकर जाएं |
युवा देश की शक्ति है और वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |उन्होंने राष्ट्रीय पोषण अभियान और पोषण माह, पर बताते हुए कहा कि आजकल विद्यार्थी स्मार्टफोन और टेलीविजन का ज्यादा प्रयोग करते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, उन्होंने विद्यार्थियों से नई टेक्नोलॉजी का सकारात्मक प्रयोग करने का आह्वान किया |
उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस परियोजना के दो मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और शिक्षा है |
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना रिपन शर्मा ने विद्यार्थियों को पोषण माह की जानकारी देते हुए कहा कि पोषण लेना हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 39 (क ) में किया गया है |
भारत सरकार द्वारा मार्च महीने में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है और सितंबर माह के रूप में मनाया जाता है | उन्होंने विद्यार्थियों को आपातकालीन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी|
पर्यवेक्षक निधि ने विद्यार्थियों के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमें संतुलित आहार लेना चाहिए और अपने आहार में विटामिन मिनरल्स प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ शामिल करना चाहिए |पर्यवेक्षक मंजू ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही मदर टेरेसा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी है अनमोल और शगुन योजना की विस्तृत जानकारी दी|
इस कार्यक्रम में जेंडर चैंपियन जागृति, अनामिका, शिवानी, वर्षा, रितु ने सरस्वती वंदना, आत्मनिर्भर भारत में नारी शक्ति पर शिवानी ने, आजादी के 75 साल और महिला सशक्तिकरण विषय पर शालिनी ठाकुर ने, भारत की स्वतंत्रता में नारी के योगदान पर कशिश ने विचार व्यक्त किए | वही पूजा कुमारी ने नारी शक्ति पर गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया |जेंडर चैंपियन अभय आनंद सिंह ने जेंडर चैंपियन क्लब के बारे में जानकारी दी |
डॉ बचन सिंह ठाकुर ने आमंत्रित बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा ,पर्यवेक्षक मंजु और निधि का महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया जेंडर चैंपियन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ रीता ने मंच का संचालन किया और जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा 10 सितंबर से 17 सितंबर तक लिंग संवेदीकरण पर जागरूकता अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की |
इस कार्यक्रम में डॉ नित्तम चंदेल, डॉ बचन सिंह ठाकुर,डॉ पी सी गौतम,डॉ जसवंत सिंह सैनी, डॉ रिपन कुमार , सहित अन्य आचार्य वर्ग़ व जेंडर जेंडर चैंपियन क्लब,संस्कृत विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे |