मानवता को शर्मसार करने वाली घटना : सुकोडी खड्ड मंडी से दो नवजात बच्चियों के शव बरामद। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मंडी 19 सितंबर 2021
मंडी के सुकोडी खड्ड से दो नवजात बच्चियों के शव प्राप्त हुए हैं। बच्चियों को कपड़े पहनाए हुए थे। शहर के रविनगर वार्ड को जाने वाले रास्ते में पुल के नीचे से ये शव बरामद किए गए हैं। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बच्ची की मृत्यु कैसे हुई, पोस्टमार्टम के बाद इसके कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा कि टीम तुरंत मौके पर पहुंच और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने खुद घटनास्थल पर आकर सारी स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करेगी तथा पता लगाएगी कि किसने ये शव यहां फैंके या इसके पीछे की क्या पुरी वारदात हैं। बच्चियों की मौत कैसे हुई इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल जाएगा।