0
0
Read Time:43 Second
नहीं रहे “रामायण ” के रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी, 83 साल की उम्र में निधन।
06 अक्टूबर 2021
रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में लंका के राजा रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार देर रात को देहांत हो गया है।83 साल की उम्र में इस कलाकार का निधन हो गया है।बेहद लोकप्रिय इस धारावाहिक में उनका किरदार देखने योग्य था।