0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
UIT में जल्द शुरू होगी M.Tech और PhD.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (यूआईटी) के 21वें स्थापना दिवस पर कुलपति ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स के छात्र-छात्राओं को 90 लाख से निर्मित तीन लैब का तोहफा दिया। साथ ही यूआईटी में एमटेक और पीएचडी शुरू करने की घोषणा भी की।
यह भी पढ़ें :
राष्ट्रपति के दौरे से पहले रिट्रीट के चार कर्मी कोरोना पाज़िटिव
उन्होंने कहा कि दो कमरों और 60 विद्यार्थियों से शुरू किए संस्थान का आज अपना भवन है, 1248 विद्यार्थी यहां से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अगले वर्ष तक यूआईटी में मिनी आडिटोरियम बनाने और एनसीसी यूनिट शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान संस्थान के 15 मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।