राष्ट्रपति के दौरे से पहले रिट्रीट के चार कर्मी कोरोना पाज़िटिव।
शिमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दोैरे से चार दिन पहले छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति के प्रवास के मददेनजर रिट्रीट के कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट करवाए गए। इनमें रिट्रीट के प्रबंधक सहित चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 16 सितंबर को रिट्रीट पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है, और 20 सितंबर तक वह यहीं ठहरेंगे।
यह भी पढ़ें :
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान आमंत्रित सभी कर्मचारियों और आगंतुकों के आरटीपीसीआर परीक्षण किए जाएं। आम तौर पर रिट्रीट में लगभग 50-60 कर्मचारियों का स्टाफ तेैनात रहता है। लेकिन राष्ट्रपति के दौरे के दौरान इनकी संख्या बढ़ जाती है, क्योंकि दिल्ली से भी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी यहां आते हैं। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि राष्ट्रपति की शिमला यात्रा से पहले रिट्रीट के सभी कर्मचारियों का चरणबद्ध तरीके से परीक्षण किया जाएगा।