जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा एक दिन में दबोचे 03 उद्घोषित अपराधी

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:6 Minute, 51 Second

THE  NEWS  WARRIOR
31 /08 /2022

आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र बनाकर माननीय अदालत JMIC घुमारवीं में पेश किया गया था 

घुमारवीं:-
वर्ष 2019 में पुलिस थाना घुमारवीं में आरोपी साहिल भाटिया पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी ग्राम गुरुद्वारा फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला उम्र 36 वर्ष के खिलाफ मुकदमा नम्बर 224/19 दिनांक 29/11/2019 अन्तर्गत धारा 279 भा0द0स0 दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र बनाकर माननीय अदालत JMIC घुमारवीं में पेश किया गया था ।

उद्घोषित अपराधी किया घोषित 

माननीय अदालत के द्वारा बजरिया समन व वारंट द्वारा आरोपी साहिल भाटिया को करीब 03 वर्ष तक बुलाया जाता रहा लेकिन आरोपी घर व गांव में नहीं मिलता था, जिसके उपरांत माननीय अदालत के द्वारा इसे 04/08/2022 को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था । जिसके लिए घुमारवीं पुलिस व PO CELL द्वारा बार बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, इस सन्दर्भ में पिछले कल 30/08/2022 को इसे पकड़ने के लिए जिला बिलासपुर की P.O. CELL की टीम द्वारा जाल बिछाया गया तथा आरोपी साहिल भाटिया को पिछले कल समय 07:30 बजे शाम PO सैल की टीम द्वारा मु0आ0 सुरेश कुमार न0 48के नेतृत्व में मुकाम सैक्टर 20 पन्चकुला से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार करने के उपरांत थाना घुमारवीं पुलिस के सुपुर्द किया गया, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

सरहंद बस स्टैंड से गिरफ्तार
दूसरे मामले में आरोपी इरशान खान पुत्र श्री. शब्बीर खान निवासी मकान न0. 61B डियारा सैक्टर बिलासपुर जिला बिलासपुर, उम्र 36 वर्ष के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मुकदमा न0 177/11 दिनांक 29/07/2011 अन्तर्गत धारा 279, 337  & 181 मोटर वाहन अधिनियम में दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र बनाकर माननीय अदालत JMIC बिलासपुर में पेश किया गया था । माननीय अदालत के द्वारा बजरिया समन व वारंट द्वारा इरशान खान आरोपी को करीब 9-10 वर्षों तक बुलाया जाता रहा लेकिन आरोपी घर व गांव में नहीं पाया जाता था, जिसके उपरान्त दिनांक 05/09/2018 को LD JMIC बिलासपुर के द्वारा इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था । जिसके लिए थाना सदर पुलिस व PO CELL द्वारा बार बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, जो पिछले कल 30/08/2022 को इसे पकड़ने के लिए जिला बिलासपुर के PO CELL की टीम ने मु0 आ0 सुरेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी इरशान खान को पिछले कल 09:30 बजे रात के समय पंजाब में मुकाम सरहंद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार करने के उपरांत थाना सदर पुलिस को सुपुर्द किया गया जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

उद्घोषित अपराधी घोषित

तीसरे मामले में आरोपी पलास राम पुत्र देवकी नंदन निवासी कुसहरा तहसील कोटली जिला मंडी, (हि0प्र0) उम्र 42 वर्ष के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मुकदमा न0 91/2008 दिनांक 06/08/2008 अन्तर्गत धारा 279, 337  & 184, 187 मोटर वाहन अधिनियम दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र बनाकर माननीय अदालत में पेश किया गया था । माननीय अदालत के द्वारा बजरिया समन व वारंट द्वारा आरोपी पलास राम को करीब 10-12 वर्षों तक बुलाया जाता रहा लेकिन आरोपी घर व गांव में नहीं मिल पाया जिसके उपरांत 27/08/2018 को माननीय अदालत के द्वारा इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था । जिसके लिए थाना सदर पुलिस व PO CELL द्वारा बार बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, इसी दौरान आरोपी पलास राम को पिछले कल दिनांक 30.08.2022 को मुकाम पुंघ (सुंदरनगर) से गिरफ्तार किया गया ,जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

03 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की
इस तरह पिछले कल 03 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने में P.O. सैल व थाना सदर ने कामयाबी हासिल की है। जिला बिलासपुर की P.O. सैल टीम लगातार उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए दिन रात सराहनीय कार्य कर रही है।
जिला बिलासपुर की पुलिस ने इस वर्ष दिनांक 01.01.2022 से 31.08.2022 तक कुल 21 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, जिसमें जिला बिलासपुर की PO CELL की टीम मैंम्बर क्रमशः  सुरेश कुमार न0 48, राकेश कुमार न0 414 तथा आ0 रविन्दर कुमार न0 514 का प्रयास काफी सराहनीय रहा है। जिन्होंने रात दिन करके इन उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है तथा भविष्य में भी यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।

 

 

 

यह भी पढ़े:-

बिलासपुर पुलिस ने युवक से 19.87 ग्राम चरस की बरामद

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने पेंशनभोगियों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

Spread the love THE  NEWS WARRIOR 31 /08 /2022 पेंशनभोगियों को वार्षिक 130 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ प्राप्त होगाटी  पेंशनभोगियों को जो पेंशन भत्ता वर्तमान में 65 वर्ष, 70 वर्ष और 75 वर्ष के उपरान्त दिया जाता है वह अब संशोधित पेंशन पर दिया जाएगा। इससेे पेंशनभोगियों को वार्षिक […]