THE NEWS WARRIOR
02/07 /2022
साक्षी ने दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
घुमारवीं :-
जय हिम नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तल्याणा की होनहार छात्रा कुमारी साक्षी ने दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने गुरुजनों व माता पिता को देती है । स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है । उन्होंने कहा कि स्कूल में अनुभवी एवं योग्य शिक्षक है । उनकी बजह से स्कूल में पढ़ाई का अच्छा वातावरण है । यही कारण है कि स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ रही है । उन्होंने बताया कि कुमारी साक्षी ने दिन रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है । वह अब अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनी है ।
यह भी पढ़े:-